Lucknow News: ‘औहाम’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, दर्शकों को जकड़कर रखेगी सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म

Lucknow News: देशभर में जल्द रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म 'औहाम' का ट्रेलर आज लखनऊ में लॉन्च किया गया। इस ख़ास मौके पर फ़िल्म के तमाम कलाकार और फ़िल्म के मेकर्स भी मौजूद थे।;

Update:2023-05-17 02:24 IST
‘औहाम’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च: Photo- Newstrack

Lucknow News: देशभर में जल्द रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म 'औहाम' का ट्रेलर आज लखनऊ में लॉन्च किया गया। इस ख़ास मौके पर फ़िल्म के तमाम कलाकार और फ़िल्म के मेकर्स भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म में कई नए चेहरे सशक्त किरदारों में दिखाई देंगे जिनमें वरुण सूरी, हृदय सिंह और दिव्या मलिक शामिल हैं। यह एक क्राइम सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म है जिसकी कहानी दिलचस्प बताई जा रही है, एक ऐसी कहानी जो दर्शकों को अंत तक जकड़कर रखने में कामयाब रह सकती है।

Also Read

गुमशुदा मां की तलाश पर आधारित फ़िल्म है 'औहाम'

अंकित हंस द्वारा निर्देशित और मुकुल वर्मा द्वारा लिखित 'औहाम' एक गुमशुदा मां की तलाश पर आधारित फ़िल्म है, जिसकी कहानी अनसुलझे सवालों के साथ आगे बढ़ती है और फ़िल्म में दर्शकों की दिलचस्पी अंत तक बनाए रखती है। रहस्य-रोमांच से भरपूर इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों के मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर 'औहाम' क्या है और इस फ़िल्म के ज़रिए वो कौन-सा सुपरस्टार हैं जो बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहा है? लेकिन दर्शकों को ट्रेलर लॉन्च के साथ ही पता चल गया कि फ़िल्म के माध्यम से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहा सुपरस्टार कोई और नहीं, बल्कि ख़ुद फ़िल्म की कहानी और इसका कंटेट है।

'औहाम' की कहानी शिवा और रिया नामक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक-दूसरे से शादी करने के लिए घर से भाग जाते हैं। शादी के बाद दोनों ख़ुशी-ख़ुशी रहने लगते हैं और उन्हें जल्द ही एक बेटी होती है जिसका नाम दोनों श्रेया रखते हैं।

क्या शिवा को रिया वापस मिल जाएगी?

एक दिन अचानक से शिवा की पत्नी रिया गायब हो जाती है जिसकी तलाश करते हुए वह शिकायत लेकर एक बेहद चालाक पुलिस वाले यशवंत के पास पहुंचता है। रिया की तलाश के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती है जो सभी की कल्पनाओं से बाहर होती हैं। क्या शिवा को रिया वापस मिल जाएगी या फिर वह हमेशा के लिए कहीं खो जाती है? इससे अनसुलझी पहेली को जानने के लिए दर्शकों को 26 मई का इंतज़ार करना होगा, जब यह फ़िल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Tags:    

Similar News