Bigg Boss 18 अब 10 बजे नहीं बल्कि इस समय पर आएगा कलर्स टीवी पर, बदलेगा बिग बॉस का नियम

Bigg Boss 18 New Time: बिग बॉस 18 के समय में किया बदलाव, अब दर्शकों को एक नए समय पर देखने को मिलेगा बिग बॉस 18 डेली

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-11 15:06 IST

Bigg Boss 18 New Time

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 इन दिनों टीवी का सबसे ज्यादा चर्चित रियलटी शो बन चुका है। हर रोज शो में किसी ना किसी प्रकार धमाका दर्शकों को देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि Bigg Boss 18 को पहले सीजन की तुलना में टीआरपी नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से बिग बॉस ने कई सारे गेम में बदलाव किए घर में तीन बोल्ड वाइल्ड कार्ड एंट्री भी कराई उसके बाद लगातार दो हफ्तों से एविक्शन भी रद्द कर दिया है। तो वहीं अब जाकर बिग बॉस ने एक और पैतरा खेला है। बिग बॉस 18 के समय में ही बदलाव कर दिया है। 

बिग बॉस 18 के समय में हुआ बदलाव (Bigg Boss 18 New Time)-

बिग बॉस इस बार अपने शो को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर रोज कुछ ना कुछ नया ट्राई कर रहे हैं। यदि हम बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की बात करें तो इस सीजन में आए सभी कंटेस्टेंट किसी ना किसी प्रकार से कंटेंट दे रहे हैं। फिर चाहे टॉस्क के दौरान एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करके या फिर एक-दूसरे की चुगली करके कुछ ना कुछ ऐसा कर रहे हैं। जिसकी वजह से Bigg Boss 18 लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। 

अब बिग बॉस 18 के समय में बदलाव कर दिया गया है। बता दे कि Bigg Boss 18 अब अपने नए समय पर आएगा, जिसमें वीक डेज में Bigg Boss 18 दर्शकों को 16 दिसंबर 2024 से रात में 10.30 से देखने को मिलेगा। तो वहीं वीकेंट का वॉर दर्शकों 9.30 पर कलर्स टीवी और जियो टीवी पर देखने को मिलेगा। तो वहीं बाकी के पूरे दिन दर्शक जियो सिनेमा Bigg Boss 18 को लाइव  देख सकते हैं। जिसके पीछे की वजह है कलर्स टीवी पर आने वाला नया टीवी सीरियल मन्नत जोकि अब सोमवार को 10.00 बजे हर रोज कलर्स टीवी पर आएगा। 

बिग बॉस 18 फिनाले की डेट में बदलाव (बिग बॉस 18 फिनाले की डेट में बदलाव)-

रिपोर्ट्स के अनुसार Bigg Boss 18 के फिनाले में भी बदलाव कर दिया गया है। इस बार दर्शकों को बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले 25 जनवरी 2025 को देखने को मिलने वाला है। 

Tags:    

Similar News