इस अंदाज में 2018 का वेलकम करेंगे हमारे फ़िल्मी सितारे, क्या जानते हैं आप?

आज साल का आखिरी दिन है। ऐसे में पार्टी करना तो लाज़मी है। हर किसी की अपने तरीके से नया साल का पहला दिन यादगार बनाने की तैयारी चल रही है। तो हमारे बॉलीवुड टाउन के सुपरस्टार्स कैसे पीछे रहें? इस बार हमारे चहेते कलाकारों की भी न्यू ईयर मनाने

Update:2017-12-31 13:52 IST

मुंबई: आज साल का आखिरी दिन है। ऐसे में पार्टी करना तो लाज़मी है। हर किसी की अपने तरीके से नया साल का पहला दिन यादगार बनाने की तैयारी चल रही है। तो हमारे बॉलीवुड टाउन के सुपरस्टार्स कैसे पीछे रहें? इस बार हमारे चहेते कलाकारों की भी न्यू ईयर मनाने की पूरी प्लानिंग है। आपको बताते हैं क्या है आमिर, शाहरुख़ जैसी कई बड़ी हस्तियों का न्यू ईयर प्लान।

तो क्या 2018 में बॉलीवुड की ‘मसक्कली गर्ल’ भी बन जाएंगी किसी की दुल्हनिया?

खबर है कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस बार नए साल में गोवा के दौरे पर हैं। यहाँ पर उनका पूरा परिवार भी शरीक होगा। उनकी सालगिरह का सेलिब्रेशन होना भी गोवा में संभव है। मौका है और दस्तूर भी, तो ज़ाहिर है पार्टी तो बनती है।

करीना कपूर अपने परिवार सहित जहाँ स्विट्ज़रलैंड में नए साल का स्वागत करेंगी। वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त अपनी फिल्म 'तोरबाज़' की शूटिंग किर्गिस्तान में कर रहे होंगे।

- अक्षय कुमार भी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ केप टाउन के लिए रवाना हो चुके हैं।

- किंग खान 'शाहरुख़' की भी नए साल पर अपने परिवार के साथ उनके मुंबई स्थित बंगले 'मन्नत' में तैयारियां हैं।

- वहीँ हमारे टाइगर सलमान खान पनवेल के फार्म हाउस में नए साल का आगमन करेंगे.

- इसी बीच राधिका आप्टे, यामी गौतम व चित्रांगदा सिंह जैसी कई अभिनेत्रियां अपने नयी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी।

Similar News