विनोद खन्ना की पहली पत्नी का 70 साल की उम्र में निधन

Update:2018-12-16 21:54 IST

मुंबई: दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पहली पत्नी गीतांजलि खन्ना का शनिवार को उनके फार्महाउस में निधन हो गया। उनका निधन महाराष्ट्र के रायगड जिले के मांडवा के पास कोलगांव में स्थित फार्महाउस में हुआ। गीतांजलि और विनोद खन्‍ना की 1971 में शादी हुई थी और 1985 में तलाक हो गया था।

यह भी पढ़ें.....बीजेपी नहीं देगी साथ, तो प्रदेश में अकले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: राजभर

अकेली रहती थीं गीतांजलि

बता दें कि गीतांजलि अकेली रहती थीं और उनके दोनों बेटे अक्षय और राहुल अक्सर उनसे मिलने आ जाया करते थे। शनिवार को गीतांजलि ने तबीयत खराब होने की शिकायत की जिसके बाद अक्षय उन्हें अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें.....पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली बनीं पहली भारतीय

रविवार को गीतांजलि का हुआ अंतिम संस्‍कार

अस्पताल जाने के बाद डॉक्टर ने गीतांजली को कुछ दवाएं दीं जिसके बाद, गीतांजलि घर आकर आराम करने लगीं। वो सो रही थीं और अक्षय ने उन्हें चेक किया तो उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था जिसके बाद अक्षय ने राहुल को फोन कर इस बात की जानकारी दी। दोनों बेटे गीतांजलि को अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि रविवार सुबह गीतांजलि का अंतिम संस्‍कार हुआ।

यह भी पढ़ें.....रिटायरमेंट पर पीएम मोदी ने गौतम गंभीर को लिखा पत्र, यहां पढ़ें पूरा लेटर

गौरतलब है कि पिछले साल ही विनोद खन्‍ना का कैंसर की वजह से निधन हो गया था। 70 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था। उन्होंने मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।

 

Tags:    

Similar News