'ना आना इस देश लाडो' की अम्मा कैरेक्टर्स को लेकर नहीं सोचती कभी ऐसा कि...
मुंबई: धारावाहिक 'ना आना इस देश लाडो' में अम्मा जी के रूप में नकारात्मक किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री मेघना मलिक शो के दूसरे सत्र में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। वहीं उनका कहना है कि वह किरदारों को नकारात्मक या सकारात्मक के रूप में नहीं देखती।
यह भी पढ़ें: अब ‘पैराडाइज पेपर्स’ धमाका: लिस्ट में जयंत-अमिताभ सहित 714 भारतीय
धारावाहिक के दूसरे सीजन 'लाडो- वीरपूर की मर्दानी' का टेलीविजन चैनल कलर्स पर सोमवार से प्रसारण शुरू हो गया। मेघना इसे लेकर उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी को प्रकाश राज ने बताया ‘सबसे बड़ी भूल’, केंद्र सरकार माफी मांगे
क्या नकारात्मक किरदार निभाने के बाद सकारात्मक किरदार निभाना आसान है, यह पूछने पर मेघना ने कहा, "मैं किरदार को सकारात्मक या नकारात्मक रूप में नहीं देखती आपको केवल किरदार के भाव के अनुरूप अभिनय करना चाहिए।"
यह भी पढ़ें: ‘पद्मावती’ पर करणी सेना की धमकी, PVR को कहा नहीं दिखाएं फिल्म
उन्होंने कहा, "कलाकार के लिए केवल पटकथा रोमांचक होनी चाहिए। मुझे लगता है कि यह दर्शक या उद्योग पर है, जो इसे नकारात्मक या सकारात्मक के रूप से देखते हैं। कलाकारों के लिए किरदारों के कई रंग होते हैं और इन विभिन्न भूमिकाओं को निभाना ही हमारा काम है।"
धारावाहिक के बारे में उन्होंने कहा, "इस बार अम्माजी एक कार्यकर्ता के रूप में नजर आएंगी। वह इस बार एक पथप्रदर्शक हैं जो महिलाओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती दिखेंगी। वह उनकी आवाज बनेंगी।"
-आईएएनएस