खलिहर मुलायम! देखी बाहुबली 2, उन्हें भी मिल गया जवाब... कटप्पा ने क्यों मारा बाहुबली को

Update:2017-05-16 18:32 IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के पूर्व सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आजकल खाली हैं, बेटे अखिलेश ने उनको पार्टी संरक्षक बना घर जो बैठा दिया है। अब खाली समय काटना कितना मुश्किल होता है, ये तो उनसे पूछो जिनके मोबाईल में नेट कार्ड खत्म हो चुका हो। तो ऐसे में अपने 'मन से मुलायम' अपने कुछ बचे हुए खास लोगों को साथ ले पहुंच गए वेव मॉल, बाहुबली 2 देखने। आखिर वो भी तो भारत के नागरिक हैं, उनका भी हक बनता है, कि पता चले कटप्पा ने क्यों मारा बाहुबली को।

 

मुलायम के आने की खबर के बाद मॉल में हडकंप मच गया। उन्हें और उनके साथ आए लोगों को बैठाया गया, और सभी ने ये जान लिया कि कटप्पा ने क्यों मारा बाहुबली को। मुलायम के साथ आशु मलिक, मोहम्मद शाहिद भी मूवी देख रहे थे। इससे पहले भी मुलायम सिंह बाहुबली पार्ट-1 मूवी भी देख चुके हैं। अब शायद मुलायम को ये भी पता चल गया होगा, कि उनके टीपू ने क्यों उनको संरक्षक बना घर बैठा दिया।

Tags:    

Similar News