रणबीर के करियर में चार चांद लगाएगी ‘संजू’, देखने से पहले यहां पढ़ें REVIEW
मुंबई : राजकुमार निर्देशित फिल्म ‘संजू’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई रिलीज होते ही फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर बॉक्स ऑफिस तक होने लगी। जहां एक ओर दर्शक रियल संजू और संजय दत्त में फर्क करने में नाकाम रहे तो वहीँ कुछ सीन्स पर दर्शकों का मानो दिल भर आया।
फिल्म का नाम : संजू
डायरेक्टर: राजकुमार हिरानी
स्टार कास्ट: रणबीर कपूर, विक्की कौशल, दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला, परेश रावल, बोमन ईरानी, अनुष्का शर्मा
अवधि: 2 घंटा 41 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
कहानी –
फिल्म की कहानी संजय दत्त को मिलने वाली 5 साल की जेल की सजा सुनाई जाती है। इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी के ऊपर किताब लिखने के लिए फेमस राइटर विनी (अनुष्का शर्मा) से मिलता है और अपनी कहानी बताना शुरू करता है।
कहानी सुनील दत्त (परेश रावल) और नरगिस दत्त (मनीषा कोइराला) के घर में 21 साल के संजू (रणबीर कपूर) से शुरू होती है जो रॉकी की शूटिंग कर रहा होता है। बचपन में बोर्डिंग स्कूल भेजा जाना, ड्रग्स की लत लगना, माता-पिता से कई बातें छुपाना, नरगिस की तबीयत खराब हो जाना, दोस्त कमलेश (विक्की कौशल) के साथ मुलाकात, फिल्म रॉकी से डेब्यू करना और उसके बाद कई फिल्मों में काम ना मिलना, रिहैब सेंटर में जाना, एक के बाद एक संजय की जिंदगी के सभी रहस्यों का खुलना मूवी की खासियत है।
क्यों देखें –
अगर आप संजय दत्त, रणबीर कपूर या फिर राजकुमार हिरानी के बहुत बड़े फैन है तो यह फिल्म बेशक आपके लिए है।साथ ही फिल्म का बेहतर प्रदर्शन और निर्देशन दोनों ही काबिल-ए-तारीफ है। सभी स्टार्स की दमदार एक्टिंग दर्शकों को कुर्सी पर जमे रहने पर मजबूर करती है।
किसी बॉलीवुड स्टार पर बनी यह पहली बायोपिक अब बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है यह देखने योग्य होगा।