बड़ा खुलासा! बॉलीवुड की देसी गर्ल के हसबैंड हुए इस खतरनाक बीमारी के शिकार
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा काफी समय बाद फिल्म 'द स्काई इज पिंक' से वापसी कर हैं। प्रियंका आए दिन अपने हसबैंड इंटरनेशनल सिंगर और एक्टर निक जोनास के साथ अक्सर इवेंट्स या हॉलीडेज पर दिखाई देती है। शादी के बाद भारत में निक की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी हैं।
मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा काफी समय बाद फिल्म 'द स्काई इज पिंक' से वापसी कर हैं। प्रियंका आए दिन अपने हसबैंड इंटरनेशनल सिंगर और एक्टर निक जोनास के साथ अक्सर इवेंट्स या हॉलीडेज पर दिखाई देती है। शादी के बाद भारत में निक की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी हैं।
निक अपने दोनों भाई जो जोनास और केविन जोनास के साथ शो करते नजर आते हैं। कुछ समय पहले ही निक ने अपने जिंदगी के बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सिगार एफिकियोनाडो मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह कोमा के बहुत करीब थे। निक ने बताया कि जब उन्हें डायबिटीज का पता चला था तो उस समय वे काफी छोटे थे।
ये भी देखें:गजब: Whatsapp पर आपका पार्टनर किससे और क्या बातें करता है,ऐसे लगाये पता
निक ने बताया अपनी बीमारी के बारे में
उन्होंने बताया कि, 'जब मुझे इस बीमारी का पता चला तो मुझे इस बीमारी के बारे में जानकारी नहीं थी। मुझे वाकई ऐसा लग रहा था कि मैं मरने वाला हूं। मैं लगातार अपने माता-पिता से पूछता था कि क्याब मैं ठीक हो जाऊंगा।'
निक ने आगे बताया।' मेरे माता-पिता ने देखा कि मेरा वजन तेजी से कम हो रहा है। मुझे अस्पदताल ले जाया गया जहां पता चला कि मेरा ब्ल'ड शुगर लेवल काफी तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि मुझे टाइप 1 डायबिटीज की समस्या हो चुकी थी। मात्र 13 साल की उम्र में जब यह पता चला तो मेरे माता-पिता को काफी धक्का लगा था।'
ये भी देखें:10 करोड़ की होगी मौत! भारत-पाकिस्तान में अगर हुआ ऐसा, बहुत घातक होंगे अंजाम
उन्होंने कहा कि, 'अगर मुझे एक दिन पहले अस्प ताल नहीं ले जाया जाता तो मैं कोमा में जा सकता था। मैं बहुत डर गया था।' इसके बाद ही उन्होंने अपने लाइफस्टाइल पर ध्यान देना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि, 'अगर आप मेहनती और हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं तो इस समस्या को आसानी से काबू में किया जा सकता है। '