तो क्या 2018 में बॉलीवुड की 'मसक्कली गर्ल' भी बन जाएंगी किसी की दुल्हनिया?
अपने प्यारे से स्माइल से सभी का दिल जीतने वाली और क्यूट कहलाने वाली सोनम कपूर जिन्होंने 'नीरजा' मूवी में अपने डेरिंग रोले से हमारा दिल पसीज दिया था.. 'प्रेम रतन धन पायो' की ज़बरदस्त सफ़लता और नीरजा की बड़ी कामयाबी के बाद भी सोनम में ज़रा सा
मुंबई: अपने प्यारे से स्माइल से सभी का दिल जीतने वाली और क्यूट कहलाने वाली सोनम कपूर जिन्होंने 'नीरजा' मूवी में अपने डेरिंग रोले से हमारा दिल पसीज दिया था.. 'प्रेम रतन धन पायो' की ज़बरदस्त सफ़लता और नीरजा की बड़ी कामयाबी के बाद भी सोनम में ज़रा सा भी घमंड नहीं आया है।
फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी परिधान और कपड़ों की समझ रखने वाली सोनम कपूर अब शादी करने की प्लानिंग कर रही है। बता दे की सोनम पिछले तीन सालों से दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा को डेट कर रही हैं और 2018 में शादी भी कर सकती है। आनंद आहूजा फैशन ब्रांड भाने के मालिक हैं।
भाने सोनम के फेवरेट फैशन ब्रांड्स में से एक है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है की शादी के लिए दोनों ने जोधपुर में लोकेशन भी बुक कर ली है और यहीं पर ही शादी की रस्में भी होगी। बॉलीवुड स्टार्स की शादी के लिए लोग काफी एक्ससिटेड रहते है अब इंतज़ार है तो बस इस बात का की है की फैशन की समझ रखने वाली सोनम गुप्ता अपनी वेडिंग में कितनी अलग लगने वाली है।