फैंस के दिलों में तो उतरा ‘सूरमा’ का ट्रेलर, पर यूट्यूब की ट्रेंडिंग में न चढ़ सका
नई दिल्ली : दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर निर्माताओं ने आज रिलीज किया है। इसमें भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जीवनगाथा को दिखाया गया है। 'सूरमा' में संदीप के संघर्ष भरे दौर को दशार्या गया है, जहां अचानक चली गोली से घायल होने पर वह लकवे का शिकार हो गए और उसके बाद अपने पैरों पर फिर से खड़े होने में संदीप को लगभग दो साल का लंबा वक्त लग गया।
ये भी पढ़ें -प्लास्टिक से यारी, पड़ेगी भारी, ये रिपोर्ट पढ़ खुद डर जाएंगे आप….
फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक, संदीप सिंह ने बड़ी उम्र में हॉकी खेलना शुरू किया था। ऐसे में उन्हें हर जगह से नकारा जा रहा था, लेकिन संदीप का सिर्फ एक ही सपना था- भारत के लिए खेलना. ट्रेलर में संदीप सिंह को ट्रेन में गोली लगने और उसके बाद के संघर्ष को भी दिखाया गया है। संदीप को गोली लगने के बाद जब वह दोबारा अपने पैरों पर खड़े होना चाहते हैं। तब एक दमदार लाइन लिखी आती है- जब चैंपियन मरा, लेकिन एक लीजेंड का जन्म हुआ।
हैरानी की बात तो यह है कि दमदार trailer होने के बावजूद इसे अब तक यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। ऐसा क्यों! फ़िलहाल इसकी वजह तो अब यूट्यूब ही जानें लेकिन इसके ट्रेलर ने दर्शकों के बीच तो खलबली मचा दी है ।
ये भी पढ़ें - IIT-JEE : आनंद के ‘सुपर-30’ का जलवा कायम, 26 छात्र रहे अव्वल