कभी मैगजीनों को बेची गईं 10 सबसे महंगी सेलिब्रिटी-बेबी तस्वीरें
सेलेब्रिटीज की तस्वीरें काफी महंगी बिकती हैं। तस्वीर चाहे जैसी हो, अगर किसी स्टार की है तो उसका महंगा होना लाजमी है। कई अखबारों, एंटरटेनमेंट वेबसाइटों और विज्ञापनों में सेलेब्रिटीज की तस्वीरें देखने को मिलती हैं।
न्यूयॉर्क: सेलेब्रिटीज की तस्वीरें काफी महंगी बिकती हैं। तस्वीर चाहे जैसी हो, अगर किसी स्टार की है तो उसका महंगा होना लाजमी है। कई अखबारों, एंटरटेनमेंट वेबसाइटों और विज्ञापनों में सेलेब्रिटीज की तस्वीरें देखने को मिलती हैं। इन तस्वीरों की फीस के तौर पर स्टार्स काफी मोटी रकम लेते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं क्रिसमस शो के लिए ये चर्चित हस्तियां लेती हैं कितनी फ़ीस!
वैसे आजकल सेलेब्रिटीज की बच्चों के साथ वाली तस्वीरें काफी प्रचलन में हैं। इस वजह से हम आपको 10 सबसे महंगी सेलेब्रिटीज की बच्चों के साथ बिकी तस्वीरों के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे। ये तस्वीरें कई फेमस मैगजीनों के कवर पेज हैं।
यह भी पढ़ें: मां राबड़ी देवी को उम्मीद, जल्द घर लौटेंगे तेज प्रताप यादव
नोक्स और विविएन जोली-पिट
नोक्स और विविएन जोली-पिट एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट के बच्चे हैं। जब ये बात सबके सामने आई कि दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं तब एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी हलचल हुई। सभी एंटरटेनमेंट मैगज़ीन चाहती थीं कि उन्हें ही इस कपल की बच्चों के साथ एक्सक्लूसिव तस्वीरें मिले।
ऐसे में ‘पीपल एंड हेल्लो’ मैगज़ीन ने पूरे परिवार की तस्वीर खींचने और उसे अपनी मैगज़ीन के कवर पेज पर लगाने के लिए एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट को पूरे 14 मिलियन डॉलर दिए।
मैक्सिमिलियन और एम्मे मुनीज़
म्यूजिक सुपरस्टार जेनिफर लोपेज ने साल 2008 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिनका नाम मैक्सिमिलियन डेविड और एम्मे मुनीज़ है। वहीं, जेनिफ़र को ‘पीपल’ मैगज़ीन ने छह मिलियन डॉलर उनकी बच्चों के साथ खींची गई तस्वीर को अपने कवर पेज पर लगाने के लिए दिए।
शिलाह नौवेल जोली-पिट
शिलाह नौवेल जोली-पिट भी एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट की संतान हैं। शिलाह की तस्वीर ब्रैड पिट के साथ ‘पीपल’ मैगज़ीन के कवर पेज पर छपी थी, जिसके लिए मैगज़ीन ने ब्रैड को चार मिलियन डॉलर दिए थे।
लेवी अल्व्स मैककोनाउघे
एक्टर मैथ्यू मैक्कॉनौघे साल 2008 में लेवी के पिता बने। ‘ओके’ मैगज़ीन ने मैथ्यू की बेटी लेवी और पत्नी कैमिला अल्व्स के साथ तस्वीर अपने कवर पेज पर लगाई, जिसके मैगज़ीन को तीन मिलियन डॉलर फीस के तौर पर अदा करने पड़े थे।
पैक्स थिएन जोली-पिट
पैक्स थिएन जोली-पिट एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट को एक अनाथालय में मिले थे, जिसके बाद इस फिल्मी जोड़े ने इस बच्चे को अडॉप्ट करने का फैसला लिया। बता दें, ‘ओके’ मैगज़ीन ने पैक्स थिएन जोली-पिट की एडॉप्शन तस्वीरों के लिए दो मिलियन डॉलर जोली-पिट को दिए थे।
डेनियलिन बिर्कहेड
लैरी बिर्कहेड की बेटी डेनियलिन बिर्कहेड के साथ की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें ‘ओके’ मैगज़ीन ने अपने कवर पेज पर लगाई थी, जिसके लिए मैगज़ीन ने दो मिलियन डॉलर दिए थे।
मैक्स लिरॉन ब्रैटमैन
‘पीपल’ मैगज़ीन ने क्रिस्टीना एगुइलेरा और जॉर्डन ब्रैटमैन को दो मिलियन डॉलर दिए थे।
हॉनर मैरी वॉरेनन
जेसिका अल्बा ने साल 2008 में अपनी संतान हॉनर मैरी वॉरेनन के साथ ‘पीपल’ मैगज़ीन के लिए तस्वीर क्लिक करवाई थी, जिसके लिए मैगज़ीन ने उन्हें डेढ़ मिलियन डॉलर दिए थे।
मैडी ब्रायन एल्ड्रिज
मैडी ब्रायन एल्ड्रिज ने पैदा होते सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी थीं। दरअसल, उनकी मां ब्रिटनी स्पीयर्स की बहन जेमी लिन स्पीयर्स हैं, जिन्होंने मैडी को महज 17 साल की उम्र में ही जन्म दे दिया था। ‘ओके’ मैगज़ीन ने जेमी परिवार के साथ फोटोशूट किया था, जिसके लिए उनको एक मिलियन डॉलर मिले थे।
हारलो विंटर मैडन
हारलो विंटर मैडन जोएल मैडेन और निकोल रिची की संतान हैं। ‘पीपल’ मैगज़ीन ने उन्हें फैमिली फोटोग्राफ के लिए एक मिलियन डॉलर दिए थे।