मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यूटेंट के बीच होड़ सी मची हैं। इस साल कई नए चेहरे डेब्यू कर चुके हैं और आने वाले साल में कई न्यूकमर्स धूम मचाने को तैयार हैं।
ये साल भी न्यूकमर्स के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया और आने वाला साल भी न्यूकमर्स के लिए लकी साबित हो सकता है। अगले साल सैफी बेटी सारा अली खान, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे, संजना सांघी, अहान शेट्टी, करण देओल, करण कपाडिया और आलिया फर्नीचावाला सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है। इसमें से कई न्यूकमर्स की फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली तो कईयों की अगले साल की शुरूआत में रिलीज होने के लिए तैयार है।
आइए जानते हैं उन न्यकमर्स के बारे में...
सारा अली खान
सैफ अली की बेटी सारा अली खान काफी दिनों से अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सारा, सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा सारा, रणवीर सिंह के अपोजिट फिल्म 'सिम्बा' में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें— फिल्म राम जन्म भूमि का ट्रेलर लांच, दिसंबर के आखिरी सप्ताह में होगी रिलीज
तारा सुतारिया और अनन्या पांडे
नवोदित अभिनेत्री तारा सुतारिया और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2' से एक्शन हीरो की छवि बना चुके टाइगर श्रॉफ के अपोजिट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें— World Toilet Day: टॉयलेट की ऐसी टेक्नालॉजी, जिससे 17 लाख करोड़ रुपये की होगी बचत!
संजना सांघी
मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'किजी और मैनी' से नवोदित एक्ट्रेस संजना सांघी, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
करण देओल
हिंदी सिनेमा के रोमांटिक हीरो धर्मेन्द्र और सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म 'पल पल दिल के पास' से सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने को तैयार है। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस सेहर लांबा नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें— बनारस एयरपोर्ट अग्निकांड में नया मोड़, साजिश के तहत लगाई गई थी आग
आलिया फर्नीचरवाला
'जो जीता वही सिकंदर' फेम पेजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला, सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म बाप-बेटी के रिलेशन पर बेस्ड होगी। इसके अलावा सिंपल कपाडिया के
बेटे करण कपाडिया और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी सहित कई स्टारकिड्स 72 एमएम के पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू बिखरने के लिए तैयार हैं।