नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे शो ‘तू आशिकी’ की एक्ट्रेस ‘जुबैर रहमानी’ का किसिंग सीन एक बार फिर से सुर्ख़ियों का विषय बन गया है। अभी पिछले ही दिनों जहां एक्ट्रेस की मां का बेटी के एडल्ट सीन को लेकर डायरेक्टर के साथ विवाद सामने आया था तो, वहीँ अब मां का सपोर्ट करते हुए खुद जुबैर ने किसिंग सीन करने को अपने हाथ खड़े कर लिए हैं।
गौरतलब है कि, इस सीरियल में जुबैर के अपोजिट एक्टर ऋत्विक अरोड़ा नजर आ रहे हैं। जुबैर ने उनके साथ कई सारे इंटिमेट सीन दिए है, लेकिन जब बात किसिंग सीन की हुई तो वह असहज महसूस करने लगीं, जिसके बाद उन्होनें डायरेक्टर को साफतौर से ऐसे सीन्स देने को मना कर दिया।