बिहार ने रचा इतिहास बनाएगा 1,292 किमी लंबी मानव श्रृंखला, लालू और नितीश ने पकड़ा एक दूसरे का हाथ
पटना: शराब बंदी पर पाबंदी लगाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को इसके समर्थन में मानव श्रृंखला बनाने जा रहे है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कई नेता भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। लालू और नीतीश ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव शृंखला बनाने की शुरुआत की। इस श्रृंखला का मकसद शराबबंदी के बाद एकजुटता को दिखने का है। श्रृंखला में करीबन 2 करोड़ लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं इसमें कई रिकॉर्ड बनने की उम्मीद भी लगाई जा रही है। मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चे भी नशा मुक्ति का संदेश देनें के लिए आ चुके हैं।
12:15 से 1:00 बजे तक बनेगी मानव श्रृंखला
-मानव श्रृंखला को लेकर नीतीश सरकार के इंतजामों पर उठ कई सवाल भी उठे थे लेकिन बाद में उन्हें पटना हाईकोर्ट से राहत मिल गई।
-श्रृंखला का शुभारम्भ 12:15 बजे से से गांधी मैदान पर किया गया। वहीं 1:00 बजे तक ये मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।