लोकसभा में हंगामा करने वाले 21 और सांसद 4 चार दिन के लिए निलंबित

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ने अभी एक दिन पहले कार्यवाही के दौरान बुधवार को नारेबाजी और हंगामा करने वाले अन्नाद्रमुक के 24 सदस्यों को पांच दिन के लिए निलंबित किया था।

Update:2019-01-03 20:36 IST

नई दिल्ली: लोकसभा में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज शोर-शराबा कर रहे टीडीपी और अन्नाद्रमुक के 21 सदस्यों को चार दिन के निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें— बेटे का दो जन्म प्रमाण पत्र रखने के मामले में आजम खान उनकी बीवी और बेटे पर मुकदमा दर्ज

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ने अभी एक दिन पहले कार्यवाही के दौरान बुधवार को नारेबाजी और हंगामा करने वाले अन्नाद्रमुक के 24 सदस्यों को पांच दिन के लिए निलंबित किया था।

ये भी पढ़ें— पच्चास लाख कीमत के कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कोलकाता में देने जा रहे थे सप्लाई

ध्यान रहे कि लोकसभा की कार्यवाही 8 जनवरी तक चलेगी। इस तरह दो दिन में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कुल 45 सांसदों को निलंबित किया। लगातार दूसरे दिन इतनी संख्या में सांसदों को निलंबित करने का यह रिकॉर्ड है। आज निलंबित किए गए सांसदों में टीडीपी के 14 और अन्नाद्रमुक के 7 सांसद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें— BJP के ‘शत्रु’ ने मोदी पर किया हमला, कहा- साढ़े चार वर्ष में क्यों नहीं की प्रेस कांफ्रेंस

Tags:    

Similar News