अगस्ता वेस्टलैंड मामला: बिचौलिये मिशेल को आज कोर्ट में पेश करेगा ईडी

36 सौ करोड़ की अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में गिरफ्तार बिचौलिये ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को ईडी शनिवार को अदालत में पेश करेगा। वह फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सात दिन के रिमांड पर है।

Update:2018-12-29 09:28 IST

नई दिल्ली: 36 सौ करोड़ की अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में गिरफ्तार बिचौलिये ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को ईडी शनिवार को अदालत में पेश करेगा। वह फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सात दिन के रिमांड पर है।

पटियाला हाउस अदालत के अवकाशकालीन जज चंद्रशेखर के समक्ष सीबीआई और ईडी के विशेष अधिवक्ता डीपी सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मिशेल की सीबीआई के केस में चल रही न्यायिक हिरासत 28 दिसंबर को समाप्त हो गई, लेकिन वह फिलहाल ईडी की हिरासत में है।

उसे 29 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाना है। इसलिए अदालत शनिवार को ही उसकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने पर भी विचार कर ले तो बेहतर रहेगा। सीबीआई के आग्रह पर अदालत ने कहा कि मिशेल को शनिवार को पेश किया जाए।

दरअसल, सीबीआई के केस में 19 दिसंबर को मिशेल को 28 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इस बीच, ईडी ने उससे पूछताछ के लिए सात दिन का रिमांड लिया था।

ये भी पढ़ें...ईडी ने 2,600 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी में वडोदरा की कंपनी के खिलाफ चार्जशीट दायर किया

Tags:    

Similar News