एके ज्योति ने संभाला नए मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार

Update:2017-07-06 17:53 IST

नई दिल्ली: अचल कुमार ज्योति ने गुरुवार को भारत के 21वें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) का कार्यभार संभाल लिया। ज्योति ने नसीम जैदी की जगह पदभार संभाला है। जैदी का कार्यकाल बुधवार को पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि आयोग देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी व विश्वसनीय चुनाव कराने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएगा। उनका कार्यकाल आठ महीने का है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग राज्य विधानसभा व संसदीय चुनाव कराने में ई-गवर्नेन्स को सक्रियता के साथ बढ़ावा देगा।

यह भी पढ़ें...G-20 समिट में PM मोदी से नहीं मिलेंगे जिनपिंग, भारत-चीन के बीच विवाद बनी वजह

ज्योति भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1975 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 13 मई 2015 को चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला था।

वह गुजरात सरकार के मुख्य सचिव पद के तीन साल के कार्यकाल से जनवरी 2013 को सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे।

चुनाव आयुक्त के रूप में उन्होंने बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने में भूमिका निभाई।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News