हिमाचल में बोले अमरिंदर- नोटबंदी में चाय पीने के लिए भी पैसा नहीं बचा था

Update:2017-11-06 18:31 IST

शिमला : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह हिमाचल में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने आए। इस दौरान उनके निशाने पर स्थानीय मुद्दे तो नहीं थे। हां! नोटबंदी, जीएसटी पर मोदी सरकार को उन्होंने जमकर कोसा। अमरिंदर ने नाचन और फतेहपुर में रैलियों को संबोधित किया।

ये भी देखें:राहुल बोले- चीनी युवा सेल्फी लें तो मोबाइल पर लिखा हो मेड इन हिमाचल

कैप्टन ने कहा बीजेपी सरकार के बुरे फैसलों ने लोगों का दिवाला निकाल दिया है। और लोग इस पार्टी से पूरी तरह निराश हो गए हैं। नोटबंदी के चलते लोगों की जेब में चाय पीने के लिए भी पैसा नहीं बचा था।

अमरिंदर सिंह ने कहा हिमाचल कभी भी उस तरह विकास नहीं करेगा। जिस तरह का विकास बीते समय में कांग्रेस की सरकारों के दौरान करता रहा है। प्रधानमंत्री के इन दौरों से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं। लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर और जहां-जहां भी भाजपा की सरकारें हैं उन राज्य का हश्र देख लिया है।

उन्होंने कहा मोदी सरकार के बिना सोचे समझे लागू किये निर्णयों से पंजाब और अन्य कई राज्यों की सरकारें वित्तीय संकट में घिर गई हैं। पीएम से सवाल करते हुए सिंह ने कहा क्या केंद्र सरकार बताएगी कि सूबे और लोग पैसे के बिना किस तरह अपना समय व्यतीत करें।

Tags:    

Similar News