अमरनाथ आतंकी हमला: अमेरिका समेत नेपाल, श्रीलंका और भूटान ने की कड़ी निंदा
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार (10 जुलाई)न को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की अमेरिका समेत श्रीलंका, नेपाल और भूटान ने भी कड़ी निंदा की है।
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार (10 जुलाई)न को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की अमेरिका समेत श्रीलंका, नेपाल और भूटान ने भी कड़ी निंदा की है। इस हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। अमेरिका ने कहा कि वह हर तरह के आतंकी हमले के खिलाफ है।
भारत में अमेरिकी दूतावास की ओर से आतंकी हमले पर बयान जारी किया गया है। भारत में कार्यवाहक अमेरिकी राजदूत मैरीके लॉस कार्लसन ने बयान जारी किया है। मैरी ने ट्विटर पर लिखा है, 'अमेरिका हर तरह के आतंकी हमले की निंदा करता है। वह अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी आलोचना करता है। अमेरिका हमले में मारे गए और इससे प्रभावित लोगों के परिवारों वालों के साथ है।
श्रीलंका, नेपाल और भूटान ने भी आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए सांत्वना जताई है। श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघ ने इस आतंकी हमले को 'खौफनाक' करार दिया है। विक्रमसिंघे ने ट्विटर पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति सांत्वना जताई।
भूटान के विदेश मंत्री दामछो दोरजी ने ट्विटर पर लिखा, 'भूटान इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है जिसमें तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस को निशाना बनाया और सात लोगों की मौत हो गई। मेरी संवेदनाएं हमले के पीड़ितों और उनके परिवार वालों के साथ हैं।
वहीं नेपाल के विदेश मंत्रालय ने भी ट्विटर पर इस हमले में मारे गए लोगों के लिए संवेदनाएं जताई हैं।
�