अमेरिकी प्रेसिडेंट ने स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई, मोदी बोले- धन्यवाद ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (14 अगस्त) को पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के लिए बधाई दी।
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (14 अगस्त) को पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और भारत के स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा ....
-अमेरिकी राष्ट्रपति से मिली बधाई के लिए उनका आभार।
-उन्होंने (ट्रंप) आज (सोमवार) शाम फोन किया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
-धन्यवाद डोनाल्ड ट्रंप।
यह भी पढ़ें .... राष्ट्रपति के संबोधन में न्यू इंडिया पर जोर, याद किया स्वतंत्रता सेनानियों को
गौरतलब है कि सोमवार को ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पहली बार देश को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित किया। पीएम मोदी इस स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, मंगलवार) के मौके पर लाल किले की प्राचीर से झंड़ा फहराने के बाद देश के नाम संबोधन देंगे।