अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह को भेजा पाकिस्तान का टिकट, कहा- डर लग रहा है तो चले जाओ
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के प्रमुख अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह के लिए पाकिस्तान का टिकट बुक कर दिया है। साथ ही उनके ताजा बयान की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें गद्दार बताया है।
मेरठ: बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह द्वारा दिए गए बयान पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कई राजनीतिक दल नसीरुद्दीन शाह की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ ने उनके बयान का समर्थन भी किया है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के प्रमुख अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह के लिए पाकिस्तान का टिकट बुक कर दिया है। साथ ही उनके ताजा बयान की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें गद्दार बताया है।
ये भी पढ़ें...अमित जॉनी का ऐलान, अखलाक हत्याकांड के आरोपी हरिओम सिसोदिया यहां से लड़ेंगे चुनाव
अमित जानी के अनुसार यदि नसीरुद्दीन शाह को भारत में डर लगता है तो फिर उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। बकौल अमित जानी इसके लिए यूपीएनएस ने 14 अगस्त का उनका (नसीरुद्दीन शाह) का पाकिस्तान का हवाई टिकट भी बुक करा दिया है। जो कि उनके घर भेजा जा रहा है।
अमित जानी के अनुसार नसीरुद्दीन शाह ही नही उन सभी लोंगो को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। जिनको की भारत में डर लग रहा है। इन सभी लोंगो के पाकिस्तान जाने का इंतजाम भी यूपीएनएस कराएगी।
ये भी पढ़ें...बोर्निला चटर्जी के लिए आसान नहीं था नसीरुद्दीन को रोल के लिए तैयार करना
उन्होंने तंज कसते हुए ये भी लिखा कि अगर उन्हें डर लग रहा है तो वह हनुमान चालीसा भी पढ़ सकते हैं। क्योंकि अब तो वैसे भी हनुमान जी को मुसलमान बताया गया है। अब वह इस्लाम से खारिज नहीं होंगे।
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बीते दिनों कहा था कि उन्हें अब भारत में डर लगता है और अपने बच्चों की चिंता होती है। अपने बयान में एक्टर ने यह भी कहा था कि हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इन्स्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है।
मुझें अपने औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है, क्योंकि मैंने अपने बच्चों को मजहब की तालीम बिल्कुल नहीं दी है। हमने उन्हें अच्छाई और बुराई के बारें में सिखाया है और मेरा मानना है कि अच्छाई और बुराई का मजहब से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें...साधारण कद-काठी, असाधारण अभिनय व जानदार आवाज के मालिक है नसीरुद्दीन शाह