नरोदा पाटिया कांड: SIT कोर्ट ने अमित शाह को बतौर गवाह बुलाया

Update:2017-09-13 17:18 IST

नई दिल्ली: 2002 के नरोदा पाटिया दंगों की सुनवाई करते हुए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम कोर्ट ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी के लिए बतौर डिफेंस विटनेस पेश होने को कहा है।

ये भी देखें:क्रॉक्स मैसूर फैशन वीक के चौथे सीजन में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं अदा शर्मा

माया कोडनानी इस मामले में मुख्य अभियुक्त हैं

इससे पहले माया कोडनानी ने स्पेशल एसआईटी जज पी.बी. देसाई के समक्ष एक याचिका दायर की थी। जिसके चलते उन्होने अमित शाह को 18 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।

कोर्ट ने ये भी कहा है कि यदि निश्चित तारीख पर शाह कोर्ट में पेश होने में नाकाम रहते हैं तो वो दोबारा सम्मन जारी नहीं करेगा। कोडनानी के वकील ने अमित शाह के निवास का पता कोर्ट को उपलब्ध कराया जिसके बाद कोर्ट ने उसी पते पर शाह को सम्मन भेजा है।

ये भी देखें:ये तो तानाशाही है! 1 अक्टूबर तक पूरा करें दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

ये भी देखें:JDU ने शरद यादव को दी RJD में शामिल होने की नसीहत

आपको बता दें, कि इससे पहले माया कोडनानी अमित शाह के घर का पता बताने में नाकाम रही हैं ताकि कोर्ट उन्हे सम्मन भेज सके। बाद में कोडनानी के वकील ने शाह का पता उपलब्ध कराने के लिए दो बार, चार-चार दिनों की मोहलत मांगी थी, और अब उनका पता कोर्ट को उपलब्ध कराया, जिसपर उन्हें कोर्ट द्वारा सम्मन भेजा गया है।

Tags:    

Similar News