अमित शाह बोले- हम देश को अच्छा लगने वाले नहीं, देश के लिए अच्छे फैसले लेने में यकीन करते हैं
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज चैनल के शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में मोदी सरकार की तारीफों के जमकर पुल बांधे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जो काम किए हैं, वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी का फैसला देश के हित में लिया गया है। अमित शाह ने कहा कि हम देश को अच्छे लगने वाले फैसले नहीं बल्कि देश के लिए अच्छे फैसले लेने में यकीन करते हैं। इसका फायदा उनकी पार्टी को मिलेगा।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज चैनल के शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में मोदी सरकार की तारीफों के जमकर पुल बांधे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जो काम किए हैं, वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी का फैसला देश के हित में लिया गया है। अमित शाह ने कहा कि हम देश को अच्छे लगने वाले फैसले नहीं बल्कि देश के लिए अच्छे फैसले लेने में यकीन करते हैं। इसका फायदा उनकी पार्टी को मिलेगा।
नोटबंदी पर और क्या बोले अमित शाह ?
अमित शाह ने कहा कि पीएम के इस फैसले के बाद विपक्ष के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार और कालाधन की कमर तोड़ दी है और देश को बदल दिया है। हमने कभी भी सत्ता को वोट की मशीन बनाने में यकीन नहीं किया।
अमित शाह ने कहा कि वह देश को विश्वास दिलाते हैं कि नोटबंदी के फैसले के बाद सबसे ज्यादा फायदा देश के गरीबों और किसानों को होगा। अमित शाह ने कहा कि वह यह नहीं कहते कि राजनीति नहीं करनी चाहिए लेकिन फैसले लेते वक्त राजनीति नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें ... असदुद्दीन ओवैसी बोले- मोदी समझते हैं अपने आप को सुल्तान, बाकी सब गुलाम
सपा से है प्रतिस्पर्धा
-यूपी चुनाव पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि वह बसपा को नहीं मानते यह कहना गलत है लेकिन बीजेपी की प्रतिस्पर्धा सपा से है।
पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंश की शुरुआत
-अमित शाह ने कहा कि अगर देश को आगे ले जाना है तो सिर्फ रिफॉर्म से काम नहीं चलेगा।
-इसके लिए ट्रांसफॉर्मेशन करना जरुरी है।
-अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंश की शुरुआत की है।
सिर्फ मोदी ही कर सकते हैं सर्जिकल स्ट्राइक
-अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि इसे राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए।
-यह एक दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है।
-उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसा फैसला पीएम मोदी ही कर सकते थे और उन्होंने ये कर दिखाया।
यह भी पढ़ें ... सपा सांसद नरेश अग्रवाल बोले- वारिस बेटा होता है, भाई नहीं, लोग किसी भ्रम में न रहें
नोटबंदी के बाद अगर अव्यवस्था हुई है तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार
-अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी के बाद अगर अव्यवस्था हुई तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
-पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि मनमोहन सिंह बताएं कि अटल जी ग्रोथ रेट 8 फीसदी छोड़कर गए थे वो 4 पर कैसे ले आए।
-1975 से अर्थव्यवस्था से जुड़े रहने के बाद अब तक देश में सबके पास अकाउंट नहीं है तो इसका दोषी कौन है।
-2014 में लोगों के बीच अनिश्चितता का माहौल था और मोदी सरकार चुनकर लोगों ने वो माहौल खत्म किया।
ट्रिपल तलाक पर क्या बोले शाह ?
-अमित शाह ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इस्लामिक देशों में भी ट्रिपल तलाक की परंपरा को खत्म कर दिया गया है तो क्या वह धर्म को नहीं मानते हैं।
-उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं को सम्मान और हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।