अमित शाह की तबियत बिगडी, झारग्राम की रैली रद्द
बता दें कि बीते दिनों स्वाइन फ्लू की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती हुए थे। जानकारी के मुताबिक, शाह को बुखार के बाद चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी है।
नई दिल्ली: मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक बड़ी रैली करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तबियत एक बार फिर खराब हो गई। ऐसे में उन्हें एक बार फिर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण दिल्ली लौटना पड़ा। जिसके चलते झाारग्राम में होने वाली रैली को रदद कर दिया गया।
ये भी पढ़ें—बदलते मौसम के मिजाज ने बढ़ाई गलन, तेज हवा से लौट आई ठंड
बता दें कि बीते दिनों स्वाइन फ्लू की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती हुए थे। जानकारी के मुताबिक, शाह को बुखार के बाद चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी है। ऐसे में शाह के अस्वस्थ होने की स्थिति में झाारग्राम में होने वाली रैली को रदद कर दिया गया।
ये भी पढ़ें— राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज करेंगे समापन
गौरतलब है कि अमित शाह ने मालदा की रैली में विपक्ष के महागठबंधन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा था।
एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष को नहीं मिली हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत
ममता सरकार ने एक बार फिर भाजपा अध्यक्ष के हेलिकॉप्टर को उतारने की इजाजत नहीं दी है। ये लगातार दूसरी बार है जब अमित शाह के हेलिकॉप्टर को बंगाल में लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली है। इससे पहले मालदा में भी ऐसा ही हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ता डीएम कार्यालय के सामने धरना देंगे। पूरी रात पार्टी नेता झारग्राम डीएम को मनाते नजर आए।
ये भी पढ़ें—शाह का ममता पर तीखा हमला, बोले- बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंटने वाली सरकार
बताया जा है कि झारग्राम की जिलाधिकारी महिला हैं इसलिए महिला भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे किया जा रहा है। महिला मोर्चा की ओर से डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि अमित शाह के हेलिकॉप्टर को पहले मालदा में भी उतारने की परमिशन नहीं मिली थी, जिसके चलते अंतिम समय में एक निजी होटल के ग्राउंड में हेलिकॉप्टर को उतारा गया था।