आज 'दीदी' के गढ़ में हुंकार भरेंगे 'शाह', विपक्षियों के जबाब में करेंगे ताबड़तोड़ रैली
ध्यान रहे कि यहां पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी राज्य में मुख्य विपक्ष के रूप में ऊभरी है. यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में हुए उपचुनावों में भी उसकी स्थिति सुधरी है।
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली करेंगे। इसी रैली के साथ अमित शाह यहां से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे। इसके बाद 23 जनवरी को झारग्राम और बीरभूम में रैली करेेंगे। तो वहीं 24 जनवरी को नादिया और दक्षिण 24 परगना में रैली को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें— अन्ना हजारे ने कहा- मेरे पास हैं राफेल से जुड़े कागजात, पढ़ने के बाद करूंगा कॉन्फ्रेंस
बता दें कि कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन के बाद, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में दस्तक देने जा रहे हैं। राज्य बीजेपी का मानना है कि ये रैली विपक्षियों के लिए करारा जबाब है।
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'वह (शाह) विपक्ष की रैली का सही जवाब देंगे। वह लोकसभा चुनाव के लिए रुख तय करेंगे। हमें यकीन है कि बंगाल की 42 में 22 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।'
ये भी पढ़ें— वाराणसी: 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी
गौरतलब है कि अमित शाह की रैलियां रविवार से ही शुरू होनी थीं, लेकिन स्वाइन फ्लू होने के कारण बीजेपी अध्यक्ष को एम्स में भर्ती होना पड़ा। अमित शाह की रैलियों पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, 'वे लोग जितनी बार चाहें आ सकते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वह लोकसभा चुनाव हारने वाले हैं।'
ध्यान रहे कि यहां पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी राज्य में मुख्य विपक्ष के रूप में ऊभरी है. यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में हुए उपचुनावों में भी उसकी स्थिति सुधरी है।
ये भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने अपनी रणनीति का किया खुलासा