कर्नाटक में जावड़ेकर तो गुजरात में जेटली लगाएंगे BJP की नैया पार!

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने गुरुवार (24 अगस्‍त) को गुजरात, हिमाचल और कर्नाटक के चुनाव प्रभारियों के नाम तय कर दिए।

Update:2017-08-24 22:01 IST
जावड़ेकर को कर्नाटक की कमान, गुजरात में BJP की नैया पार लगाएंगे जेटली!

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने गुरुवार (24 अगस्‍त) को गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के चुनाव प्रभारियों के नाम तय कर दिए।

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को पीएम नरेंद्र मोदी के गृह-राज्‍य गुजरात की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा गुजरात के लिए नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमण, जितेंद्र सिंह, पीपी चौधरी को सह-प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें ... क्या सिर्फ वोटबैंक के लिए ममता ने की बंगाल की भावनाएं आहत?

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है।

पीयूष गोयल को कर्नाटक का सह-प्रभारी बनाया गया है। तीनों राज्‍यों में अगले 6 महीनों में चुनाव होने हैं। गुजरात में जहां बीजेपी साल 2001 से सत्‍ता में बनी हुई है, वहीं हिमाचल और कर्नाटक में वह सत्‍ता से बाहर है। गुजरात में नरेंद्र मोदी के केंद्र की राजनीति में आने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा।

Similar News