मुंबई: बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चरन अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है। बात चाहे शहीदों के परिवार की मदद की हो या फिर केरल के बाढ़ पीड़ितों की। अमिताभ हमेशा ही आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करते देखे गये है।
उन्होंने इस बार भी कुछ ऐसा ही काम किया है। जिसकी वजह से वे फिर से चर्चा में है। दरअसल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में घोषणा की है कि वह यूपी के 850 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाएंगे। इसके लिए वह 5.5 करोड़ की रकम खर्च करेंगे।
वह जिन किसानों की सहायता करेंगे, उनकी पहचान कर ली गई है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के 850 किसानों की सूची तैयार कर ली गई है।
उनके 5.5 करोड़ के कर्ज चुकाने की व्यवस्था कर ली गई है। इसके लिए संबंधित बैंक से भी सम्पर्क साधा गया है।" लोग इसे बी की तरफ से दशहरे की सौगात मान रहे है।
बता दे कि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सरकारी एजेंसियों के माध्यम से 44 ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता की थी, जिनके परिवार के सदस्यों ने देश के लिए अपनी जान दी थी। अमिताभ ने इस अनुभव को बहुत संतोषजनक बताया था।
ये भी पढ़ें...तनुश्री दत्ता ने ‘नाना’ पर लगाया था Sexual Harrasment का आरोप, अमिताभ- आमिर ने ये दिया जवाब