बड़ी राहत : मोदी सरकार ने बदला फैसला, अब हर महीने नहीं बढ़ेगी LPG सिलेंडर की कीमतें

Update:2017-12-29 14:20 IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए अपने पूर्व फैसले को वापस ले लिया है। सरकार ने पहले फैसला सुनाया था कि एलपीजी सिलेंडर के दामों में हर महीने चार रुपये की वृद्धि होगी, अब सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है।

दरअसल, पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को एक जुलाई 2016 से हर महीने 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम दो रुपये बढ़ाने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने 10 बार LPG सिलेंडरों के दाम बढ़ाये थे।

30 मई, 2017 को एलपीजी के दामों में प्रतिमाह वृद्धि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया। पेट्रोलियम कंपनियों को एक जून 2017 से हर महीने एलपीजी के दामों में चार रुपये वृद्धि का अधिकार दिया गया। इस मूल्यवृद्धि का उद्देश्य घरेलू सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त करना था। इस काम के लिए मार्च 2018 तक का समय तय किया गया था।

सूत्रों के अनुसार, इस आदेश को अक्टूबर माह में वापस ले लिया गया है। इसी के चलते इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने अक्टूबर से एलपीजी के दामों में वृद्धि नहीं की।

बता दें, हर परिवार को एक साल में 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलते हैं। इससे ज्यादा की आवश्यकता होने पर मार्केट रेट पर सिलेंडर लेना पड़ता है। ये कहा जा रहा था कि केंद्र सरकार का पिछला आदेश उज्जला योजना के विपरीत था।

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं को धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति दिलाने के लिए एक मई 2016 को लेकर आई थी। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए।

मगर पिछले 17 महीनों में सिलेंडर के दामों में 76.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऐसी ख़बरें आई थीं कि जिन लोगों को उज्जला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर मिले थे वह अब एलपीजी के दाम बढ़ने की वजह से उन्हें रिफिल नहीं करवा रहे हैं।

Similar News