RSS कार्यकर्ता की हत्या से गुस्साई BJP, किया राज्य में बंद का ऐलान
आरएसएस कार्यकर्ता की एक दिन पहले हुई हत्या से गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केरल में रविवार को राज्य में बंद का ऐलान किया है। बता दें कि एक दिन
तिरुअनंतपुरम: आरएसएस कार्यकर्ता की एक दिन पहले हुई हत्या से गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केरल में रविवार को राज्य में बंद का ऐलान किया है। बता दें कि एक दिन पहले एक आरएसएस कार्यकर्ता के हाथ काट दिए गए थे जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान 34 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला ?
- तिरुअनंतपुरम के श्रीकरियम इलाके में शनिवार रात कुछ गुंडों ने राजेश पर हमला कर दिया, हमलावरों ने उसका बायां हाथ काट दिया।
- इसके बाद राजेश को केएमएस अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज की दौरान उसकी मौत हो गई।
- बीजेपी का आरोप है कि हमलावर सीपीआई (एम) से संबद्ध हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानेम राजशेखरन ने अस्पताल में कहा कि यह हमला सरकार द्वारा करवाया गया है। उन्होंने कहा, "राज्य की सीपीआई-एम सरकार यहां हो रही हिंसा की घटनाओं की मूकदर्शक बनी हुई है। हमारी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर भी हमला हुआ. हम चुप रहे। लेकिन अब राजेश की मौत के विरोध में राज्यस्तरीय बंद के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है
वहीं सीपीआई एम ने बीजेपी के आरोपों का खंडन किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।