BJP प्रवक्ता ने राहुल से पूछा सवाल, अगर रामभक्त हैं तो क्यों नहीं बनवाते अयोध्या में राम मंदिर
राव ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी विधानसभा चुनावों में शिवभक्त बन कर घुमते थे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या राहुल राम भक्त बन कर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करायेंगे। राहुल के कथनी और करनी में अन्तर हैं। पार्टी के अन्दरूनी बैठकों में राहुल अपने को मुस्लिम परस्त घोषित करते रहते हैं।
वाराणसी: अयोध्या में राममंदिर का मुद्दा देश में छाया हुआ है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी अब कांग्रेस को घेरने में जुट गई है। वाराणसी पहुंचें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सीधी चुनौती दी हैं।
ये भी पढ़ें— आजम खान ने सीबीआई की छापेमारी की टाइमिंग पर उठाए सवाल
राव ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी विधानसभा चुनावों में शिवभक्त बन कर घुमते थे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या राहुल राम भक्त बन कर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करायेंगे। राहुल के कथनी और करनी में अन्तर हैं। पार्टी के अन्दरूनी बैठकों में राहुल अपने को मुस्लिम परस्त घोषित करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें— ब्रिटिश युवक किटक्रेन ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, इस वजह से हैं चर्चा में
गठबंधन को लेकर सपा-बसपा को घेरा
शहर में आये राष्ट्रीय प्रवक्ता सिगरा गुलाब बाग स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में काशी क्षेत्र के पार्टी मीडिया प्रकोष्ठ की कार्यशाला में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के डर से सपा और बसपा गठबंधन कर रहे हैं। उन्होंने सीबीआई की छापेमारी को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त है वो सीबीआई की कार्रवाई से डर रहा है। उन्होंने बताया कि 2016 में ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे।
ये भी पढ़ें— चुनावी साल के पहले हफ्ते में एक्शन मोड में बीजेपी, चुनावी समितियों का ऐलान
आजम पर किया पलटवार
जीवीएल नरसिंहाराव ने यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के बयान पर भी पलटवार किया। उहोंने कहा कि राममंदिर को लेकर आजम खां का दिया गया बयान चमात्कारिक है। आजम खां ढ़ांचा गिराए जाने से क्यों खुश हैं, ये समझ से परे की बात है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ आजम खां मिलने वाले हैं क्या।