चंडीगढ़ निकाय चुनाव: BJP की बड़ी जीत, कांग्रेस को लगातार चौथे चुनाव में मिली करारी हार

Update:2016-12-20 12:48 IST

चंडीगढ़: मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का विपरीत असर फ़िलहाल तो बीजेपी के स्वास्थ्य पर दिखता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार (20 दिसंबर) को चंडीगढ़ के निकाय परिणाम आया, जिसमें बीजेपी-अकाली दल गठबंधन का दबदबा साफ दिख रहा है। निकाय चुनावों के नतीजों में बीजेपी-अकाली दल गठबंधन ने अब तक 26 में से 21 सीटें जीत लीं हैं। इन 21 सीटों में 20 बीजेपी के हिस्से गई है तो मात्र एक सीट अकाली के पाले में गई है। जबकि 4 सीटें कांग्रेस तो एक निर्दलीय के हिस्से में गई है।

गौरतलब है कि कांंग्रेस ने नोटबंदी के मुद्दे को प्रचार के दौरान उठाया था। लेकिन उसे इसका फायदा नहीं हुआ। जाहिर है कि बीजेपी इन नतीजों को इस बात से ही जोड़ेगी कि तमाम तकलीफों को झेलने के बाद भी लोग मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के साथ खड़े हैं।

निकाय चुनाव में बीजेपी और अकाली दल कीे जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर मेहनत की है, उसी का नतीजा है। मैं इसके लिए सभी को बधाई देता हूं।



ये भी पढ़ें ...नोटबंदी के बाद BJP की बड़ी जीत, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में विपक्षियों को करारा जवाब

तीन राज्यों के चुनावों में भी मिली थी सफलता

चंडीगढ़ निकाय चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था। 57 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग किया था। एक सीट पर मतदान नहीं हो पाया। उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद यह लगातार चौथा चुनाव है जहां बीजेपी के पक्ष में नतीजे गए हैं। इससे पहले बीजेपी ने महाराष्‍ट्र, गुजरात और राजस्‍थान के निकाय चुनावों में सफलता हासिल की थी।

ये भी पढ़ें ...अब गुजरात निकाय चुनाव में भी BJP ने लहराया परचम, कुल 44 में 41 सीटें जीती

बीजेपी-अकाली के लिए अच्छे संकेत

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि चंडीगढ़ निकाय चुनाव के परिणाम 2017 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी-अकाली गठबंधन के लिए शुभ समाचार लाया है। ज्ञात हो कि यह गठबंधन 10 सालों से सत्‍ता में है।

Similar News