मणिपुर में पहली बार बनी BJP की सरकार, एन बीरेन सिंह ने ली CM पद की शपथ

Update:2017-03-15 13:40 IST

इम्फाल: यूपी, उत्तराखंड और गोवा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मणिपुर में भी सरकार बना ली है। यह पहला मौका है जब मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनी है। गवर्नर नजमा हेपतुल्ला ने एन बीरेन सिंह को राज्य के पहले बीजेपी सीएम के रूप में शपथ दिलाई। उन्होंने सोमवार को गवर्नर से मिलकर 32 MLAs के सपोर्ट से सरकार बनाने का दावा पेश किया था। एनपीपी के नेता वाई जयकुमार सिंह को राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

ये भी पढ़ें ...मणिपुर के नए CM: 15 वर्षों में तय किया फुटबॉल ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास तक का सफर

ये है बहुमत का समीकरण?

मणिपुर विधानसभा में कुल 60 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हुए थे। किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 31 सीटों की आवश्यकता थी। बीजेपी के पास कुल 21 सीटें हैं। बीजेपी को नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चार विधायकों का समर्थन हासिल हुआ। इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार विधायकों ने भी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का ऐलान किया। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 1-1 विधायकों ने भी बीजेपी के साथ जुड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस का एक विधायक भी बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया है।

कांग्रेस छोड़ बीजेपी का थामा था दामन

बिरेन सिंह ने बीते साल अक्टूबर में कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। बिरेन सिंह हीनगैंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

Tags:    

Similar News