सावधान बेटिकट यात्री, अब देना होगा तीन गुना ज्यादा जुर्माना

Update:2018-06-30 16:59 IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में बेटिकट यात्रा एक गंभीर समस्या है जिससे निजात पाने के लिए रेल मंत्रालय बिना टिकट यात्रा करने वालों से अब तीन गुना ज्यादा जुर्माना वसूलेगा।

हजारों लोग रोज भारतीय रेल में बिना टिकट यात्रा करते हैं। इससे रेलवे को सालाना करोड़ो की राजस्व हानि हो रही है। रेल प्रशासन अब इस समस्या से निजात पाने की तैयारी कर ली है। रेलवे में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

रेलवे बेटिकट यात्रियों के लिए जुर्माने की राशि को बढ़ाकर 1 हजार रुपये तक करने जा रहा है। पश्चिम रेलवे ने ये कदम उठाने के लिए सुझाव दिया है। वर्तमान में बेटिकट यात्रियों से 250 रुपये की जुुर्माने की राशि वसूली जाती है लेकिन अगर नया नियम लागू कर दिया गया तो जुर्माने की राशि तीन गुना तक बढ़ जाएगी।

अभी रेलवे फर्स्ट और सेंकंड क्लास के डिब्बों में बेटिकट यात्रियों से 250 रुपए जुर्माना लेता रहा है। साल 2002 के पहले बेटिकट यात्रा पर सिर्फ 50 रुपया जुर्माना लगता था लेकिन सरकार ने 2002 में इसे बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया। तब से रेलवे में बेटिकट यात्रा करने वालों से 250 रुपए ही वसूले जा रहे थे।

पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी के हालिया मुंबई दौरे के दौरान जुर्माने की रकम बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था।'

Similar News