खुले स्कूल कॉलेज: उत्तराखंड में शुरु ऑफलाइन पढ़ाई, इन नियमों का पालन जरूरी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कॉलेज खोलने को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। देहरादून के एमकेपी डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल रेखा खरे ने बताया कि कोविड 19 नियमों के तहत ही पढ़ाई का काम शुरू किया जाएगा।

Update:2020-12-15 10:54 IST
खुले स्कूल कॉलेज: उत्तराखंड में शुरु ऑफलाइन पढ़ाई, इन नियमों का पालन जरूरी

देहरादून: कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंद पड़े स्कूल और कॉलेज अब नई गाइडलाइन का पालन करते हुए खोलने के आदेश हो चुके हैं। उत्तराखंड में आज से सभी डिग्री कॉलेज खुलने जा रहे हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण करीब 9 महीने से बंद पड़े हैं। सभी छात्रों को कक्षाओं में शामिल होने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।

परिजनों की मंजूरी की चिट्ठी होना जरूरी

बुधवार को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोले जाने के फैसले पर मुहर लगाई गई। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कॉलेजों में कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। कॉलेज-यूनिवर्सिटी आने वाले छात्रों के लिए सरकार ने निर्देश भी दिया है। त्रिवेंद्र सरकार ने कहा कि छात्रों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना आवश्यक होगा। इसके अलावा उनके पास परिजनों की मंजूरी की चिट्ठी होना भी जरूरी है।

देहरादून में भी तैयारी पूरी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कॉलेज खोलने को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। देहरादून के एमकेपी डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल रेखा खरे ने बताया कि कोविड 19 नियमों के तहत ही पढ़ाई का काम शुरू किया जाएगा। राज्य सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है उसके मुताबिक पढ़ाई कराई जाएगी। प्रैक्टिकल और थ्योरी के सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस बनाई जा रही हैं।

ये भी देखें: सरदार पटेल की 70वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड में ये है कोरोना की स्थिति

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 490 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 82 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 82 हजार 429 पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव केस 6,293 रह गए हैं। बता दें कि राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून में मिले हैं। देहरादून में 202, नैनीताल 79, ऊधमसिंह नगर 50, हरिद्वार, 46, पिथौरागढ़ 25, चमोली 24, पौड़ी 23, टिहरी 14, उत्तरकाशी 11, रुद्रप्रयाग 9, चंपावत 6 और अल्मोड़ा में एक संक्रमित मिला है।

ये भी देखें: नितिन गडकरी की किसानों को सलाह- कट्टर तत्वों से रहें दूर, बातचीत से निकालें हल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News