कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा- GST का प्रचार बंद करें बिग बी, गुस्से में हैं लोग
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिग बी जीएसटी का प्रचार न करें, यही सही होगा। केंद्र सरकार जिस रूप में जीएसटी लागू करने की योजना बना रही है, उससे काफी लोग नाराज हैं। इसके लागू होने पर विरोध प्रदर्शन होंगे. ऐसे में अमिताभ बच्चन जीएसटी का प्रचार करना बंद कर दें। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
जीएसटी 1 जुलाई से लागू होगा। मोदी सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। जीएसीटी लागू करने के लिए 30 जून को आधी रात में संसद में विशेष आयोजन किया जाएगा। इस सत्र में जीएसटी काउंसिल के सभी सदस्य, सभी सांसद मौजूद रहेंगे।