कांग्रेस ने कहा- PM मोदी स्वतंत्रता दिवस भाषण में ना करें झूठे दावे, बताएं सच्चाई

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में झूठे दावे करने से बचना चाहिए और बताना चाहिए कि बीते तीन सालों के दौरान उन्होंने जनता से किए कौन-कौन से वादे पूरे किए।

Update:2017-08-14 23:58 IST
PM मोदी बोले- नागरिकों के कल्याण लिए विकास और सुशासन जरूरी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में झूठे दावे करने से बचना चाहिए और बताना चाहिए कि बीते तीन सालों के दौरान उन्होंने जनता से किए कौन-कौन से वादे पूरे किए। कांग्रेस ने यह भी मांग रखी कि पीएम को 'नीचे खिसक रही अर्थव्यवस्था' का हिसाब-किताब भी जरूर देना चाहिए।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, "कल (मंगलवार) पीएम जब लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे तो उनसे हमारा अनुरोध और सुझाव है कि और बड़े-बड़े वादे करने और सरकार की उपलब्धियों के झूठे दावे करने की बजाय देशवासियों को इसका हिसाब-किताब दें कि बीते तीन सालों के दौरान स्वतंत्रता दिवस पर किए गए कौन-कौन से वादे उन्होंने पूरे किए।"

यह भी पढ़ें ... सौ में सत्तर आदमी नाशाद, दिल पर रखकर हाथ कहिए क्या देश है आजाद !

शर्मा ने कहा, "उनकी सरकार ने कितनी नौकरियां पैदा कीं, कितने लोगों की नौकरियां गईं, और अगर नौकरियां सृजित नहीं हुई हैं, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है। यह दुखद सच्चाई है कि भारत की अर्थव्यवस्था नीचे की ओर जा रही है।"

यह भी पढ़ें ... अमेरिकी प्रेसिडेंट ने स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई, मोदी बोले- धन्यवाद ट्रंप

उन्होंने कहा, "हम लगातार सरकार को सतर्क करते रहे हैं कि लंबे-चौड़े वादे करने की बजाय, तत्काल सुधार प्रक्रिया शुरू करें, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया है।"

शर्मा ने कहा कि हाल ही में आए ताजा आर्थिक सर्वेक्षण से एक हद तक पुष्टि हुई है कि औद्योगिक साख में गिरावट आई है और नौकरियां छिनी हैं, जिसे उनकी पार्टी गैर-निवेश कहती है।

--आईएएनएस

 

Similar News