क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के दादा का शव मिला, पोते से मिलने की थी आखिरी इच्छा
अहमदाबाद: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दादा 75 वर्षीय संतोक सिंह रविवार (10 दिसंबर) को मृत पाए गए। वह बीते दो दिनों से लापता थे। अहमदाबाद पुलिस ने साबरमती रिवरफ्रंट पर बने दधीचि पुल के पास से उनका शव बरामद किया।
अपने क्रिकेटर पोते से मिलने के लिए 75 वर्षीय संतोक सिंह उत्तराखंड से अहमदाबाद गए थे। परिवार ने कहा, कि 'उनकी आखिरी इच्छा थी कि वे जसप्रीत से मिलें और अंतिम सांस लेने से पहले उन्हें आशीर्वाद दें।'
एक स्थानीय टीवी चैनल ने कहा, कि संतोक सिंह ने कहा था कि जब वह जसप्रीत बुमराह से मिलने गए तब वह घर पर नहीं थे। खिलाड़ी की मां ने उन्हें (संतोक सिंह को) बाद में उनसे (जसप्रीत से) मिलने नहीं दिया। वह इसके बाद से लापता थे।
आईएएनएस