निर्भया गैंगरेप: दोषियों के वकील ने कहा-साबित करो तो दूंगा 10 लाख इनाम

Update:2016-07-29 16:03 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के निर्भया गैंगरेप में दोषियों की पैरवी कर रहे एक वकील ने अजीबो-गरीब घोषणा की है। वकील ने कहा, 'अगर कोई यह साबित कर दे कि पीड़ि‍त पर लोहे की छड़ का इस्तेमाल किया गया था तो वह उसे 10 लाख रुपए का इनाम देंगे।

सुनवाई आखिरी दौर में

गौरतलब है कि साल 2012 में चलती बस में गैंगरेप की इस दर्दनाक घटना ने देश को झकझोर दिया था। उस वक्त इस घटना को लेकर देश भर में प्रदर्शन हुए थे। फिलहाल इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। सुनवाई आखिरी दौर में होने के कारण दोषियों के वकील अपने मुवक्किल को बचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने चार दोषि‍यों को मौत की सजा सुना चुका है।

ये भी पढ़ें ...खुफिया अलर्ट: PM मोदी की जान को खतरा,15 अगस्त को हो सकता है आतंकी हमला

क्या था मामला ?

ज्ञात हो कि निर्भया 16 दिसंबर 2012 की रात अपने एक दोस्त के साथ दक्षिणी दिल्ली के एक सिनेमाघर से लौट रही थी। इस दौरान वो एक निजी बस में सवार हुई। उसके और उसके दोस्त को छह दोषि‍यों ने खूब पीटा। बाद में चलती बस में निर्भया के साथ वहशीपन की सारी हदें तोड़ी गईं। इस दौरान निर्भया के शरीर के भीतरी अंगों में चोट आई थी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस की थ्योरी पर सवाल

इसके बाद मामले में दोषी पाए गए मुकेश और पवन के वकील एमएल शर्मा ने पुलिस की थ्योरी पर ही सवाल उठाया। पुलिस का कहना है कि दोषियों ने वहशीपन की हदें पार कर दी थी। पीड़ित के जननांग में लोहे की छड़ घुसाई गई जिससे उसके शरीर के आंतरिक अंग बाहर निकल आए थे।

ये भी पढ़ें ...गुड़गांव में एक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा जाम, 20 का पानी 50 में बिका

दिल्ली हाईकोर्ट ने सजा को बरकरार रखा

दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की सजा को सही ठहराया था। इसके बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। मामले में एक आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी। वहीं एक नाबालिग दोषी को हाल ही में तीन साल सुधारगृह में रखने के बाद रिहा कर दिया गया।

Tags:    

Similar News