मनोज तिवारी ने कहा- केजरी को EVM पर नहीं विश्वास तो 67 सीटों पर भी फिर कराएं चुनाव
नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल जी को ईवीएम पर विश्वास नहीं है तो उन्होंने जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में 67 सीटें जीती थीं, उन पर भी फिर से चुनाव कराएं।
मौजूदा पार्षदों को नहीं दिया जाएगा टिकट
मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि किसी भी मौजूदा पार्षद को आने वाले चुनावों के लिए टिकट नहीं दिया जाएगा। नए चेहरों के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। इतना ही नहीं, किसी भी पार्षद के रिश्तेदार को भी टिकट नहीं दिया जाएगा। एमसीडी चुनावों के लिए 22 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 25 अप्रैल को परिणाम आएंगे। 27 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएंगे।
वहीं, स्टेट इलेक्शन कमिश्नर एसके श्रीवास्तव ने ट्वीट किया है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में ईवीएम का ही इस्तेमाल होगा।
क्या कहा है अरविंद केजरीवाल ने ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैलेट पेपर से MCD चुनाव कराने को लेकर मुख्य सचिव को लेटर लिखा है। लेटर में केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से चुनाव कराने के निर्देश दें और इस बार का MCD चुनाव ईवीएम से नहीं होना चाहिए। पांच राज्यों में चुनावी नतीजे आने के बाद कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी का मामला उठाया है।
दिल्ली में भी हो बैलेट पेपर से चुनाव
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी कह चुके हैं कि अगर उत्तर प्रदेश में नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जा सकते हैं तो दिल्ली में भी नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जा सकते हैं। इससे साफ है कि दिल्ली सरकार नगर चुनावों में ईवीएम का रिस्क नहीं लेना चाहती है।
मायावती और अखिलेश भी उठा चुके हैं सवाल
आम आदमी पार्टी से पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठा चुके हैं। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने भी अरविंद केजरीवाल से ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर के जरिए एमसीडी चुनाव कराने की अपील की थी।