हरियाणा में डेरा के अनुयायी की आत्महत्या की जांच शुरू

हरियाणा पुलिस ने चरखी दादरी जिले में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है।

Update:2017-09-09 16:26 IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने चरखी दादरी जिले में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। बालकरा गांव के एक कुएं से मृतक सोमबीर का शव उनके परिवार के सदस्यों को मिला था।

मृतक के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि सोमबीर पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। उसकी 12 एकड़ जमीन डेरा के नाम से पंजीकृत थी। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने उसे डेरा मुख्यालय के भीतर रिसॉर्ट के निर्माण में साझेदार बनाया था।

गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम को उनकी दो पूर्व शिष्याओं के रेप के मामले में 10-10 साल यानी 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है।

यह भी पढ़ें ... तलाशी का 2nd डे : डेरा हेडक्वार्टर के अंदर मिली अवैध पटाखा फैक्ट्री सील

गौरतलब है कि हरियाणा में सिरसा के पास डेरा सच्चा सौदा हेडक्वार्टर में शनिवार (09 सितंबर) को भी लगातार दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रही। तलाशी अभियान में हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मी और स्थानीय प्रशासन लगा हुआ है।

डेरा परिसरों के आसपास कर्फ्यू लगा हुआ है। अब तक डेरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिल चुकी हैं। हरियाणा सरकार के जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा का कहना है कि शनिवार सवेरे तलाशी शुरू की गई तो एक फैक्ट्री मिली, जिसमें विस्फोटक पदार्थ और पटाखे, वॉकी-टॉकी बरामद हुए।

यह भी पढ़ें ... हाईकोर्ट ने पुलिस को दिया डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की तलाशी का आदेश

इन्हें कब्जे में ले लिया गया और इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया। इस ऑपरेशन में जांच टीम को गुरमीत राम रहीम के विला में एक सीक्रेट गुफा का पता चला है। कहा जा रहा है कि इसका रास्ता गर्ल्स हॉस्टल और साध्वियों के आवास तक जाता है।

डेरा परिसरों को खाली कराने के लिए शुक्रवार से ही अभियान शुरू हो गया था। इस दौरान कुछ कंप्यूटर, लग्जरी एसयूवी और कुछ मुद्राएं भी जब्त की। सूत्रों के मुताबिक, तलाशी टीमों को कई जूते भी मिले हैं। डिजाइनर कपड़े, रंग-बिरंगी टोपियां मिली।

 

Similar News