दरभंगा-आनंद विहार ट्रेन हो जाती हादसे का शिकार, ड्राइवर की सूझ-बूझ ने बचाई सैकड़ों जान
नई दिल्ली: दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन का बड़ा हादसा टला। बताया जाता है कि पिपरसंद से पहले पटरी का ज्वॉइंट टूट गया था। जानकारी मिलने के बाद टूटे हिस्से की रिपेयरिंग की गई और टूटे हिस्से को जोड़ा गया। इसके बाद गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दी गया। इंजन के ड्राईवर की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
नीचे देखिए, कुछ और PHOTOS...