यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर फेशियल रिकग्निशन, चेहरा बनेगा बोर्डिंग पास

Update:2018-10-05 08:56 IST

नई दिल्ली: हवाई यात्रा के लिए एयरपोर्ट की बेहतर सिक्योरिटी के साथ् हवाई यात्रियों का समय बचाने के लिए सरकार डिजी यात्रा नाम की नई सुविधा शुरू की है। अब यात्री के चेहरे और बायोमैट्रिक से एयरपोर्ट पर इंट्री कर सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को आधार और पासपोर्ट के जरिए ऑनलाइन रजिस्टर करवाना होगा। ये पूरी तरह यात्रियों की मर्जी पर निर्भर करेगा। अगर यात्री चाहेगा तभी उसके चेहरे का उपयोग होगा। इससे अब यात्रियों को बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें .....अक्टूबर से महंगी हो जाएगी हवाई यात्रा, फेस्टिव सीजन में कटेगी ज्यादा जेब

एविएशन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि आगे जाकर चेहरा बोर्डिंग कार्ड बन जाएगा। सबसे पहले इसको वाराणसी, विजयवाड़ा, पुणे और कोलकाता 6 महीने में शुरू किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू के एयरपोर्ट पर शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें .....हवाई यात्रा में की अभद्रता तो पडेगा मंहगा, बनेगी नो फाई लिस्ट

इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद भी पुराना सिस्टम जारी रहेगा। अभी ये सिर्फ घरेलू यात्रियों के लिए ही शुरू किया गया है। रजिस्ट्रेशन के बाद पहली बार एयरपोर्ट से यात्रा करने पर आपके चेहरे की पहचान ली जाएगी।

नागर विमानन मंत्रालय के राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, 'हम डिजी यात्रा के द्वारा भविष्य में छलांग लगा रहे हैं। यह पूरी तरह से स्व‍ैच्छिक व्यवस्था होगी।' जो लोग यह व्यवस्था चाहते हैं उन्हें एक ऑनलाइन सेंट्रल सिस्टम के द्वारा खुद को रजिस्टर करना होगा।

Similar News