एएफटी से न्यायमूर्ति डीपी सिंह की विदाई, जस्टिस राठौर कार्यवाहक प्रमुख

आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल के परिसर में एक सादे समारोह में निवर्तमान विभाग प्रमुख न्यायमूर्ति डीपी सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर बार के वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपने उद्गार रखे और जस्टिस सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके साथ बिताए

Update:2018-01-19 16:59 IST

लखनऊ: आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल के परिसर में एक सादे समारोह में निवर्तमान विभाग प्रमुख न्यायमूर्ति डीपी सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर बार के वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपने उद्गार रखे और जस्टिस सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके साथ बिताए लम्हों को याद किया। इससे पूर्व कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने जस्टिस एसबीएस राठौर को अपना सौंपा।

एक अनौपचारिक कार्यक्रम में जस्टिस सिंह स्वयं अधिवक्ताओं के बीच जाकर उनसे मिले और चुटकी ली कि आप लोग संविधान को और पढिये, खूब पढ़िये मन लगाकर काम करिये। हालांकि अभी नये विभाग प्रमुख के लिए अधिकृत तौर पर कोई आदेश नहीं आया है। लेकिन परंपरा को देखते हुए जस्टिस राठौर को ही ट्रिब्यूनल का प्रमुख बनाए जाने की संभावना है।

इस अवसर पर एयर मार्शल बीपीपी सिन्हा, लेफ्टि. जनरल ज्ञानभूषण, जस्टिस एसबीएस राठौर, बार के अध्यक्ष चेतनारायण सिंह, बार के सेक्रेट्री विजयकुमार पांडे, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता व लिटिगेशन सेल के इंचार्ज डा. शैलेंद्र शर्मा अटल सहित तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Similar News