बांदा में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

Update:2018-01-31 09:38 IST
बांदा में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

बांदा/लखनऊ: प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो सकीय है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

यह घटना बांदा जिले के छोटका कपुरवा की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। एक ही घर में चार लोगों की खून से सनी लाश देख लोग सकते में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि घर के अंदर चार लाशें पड़ी हुई हैं। चारों तरफ खून फैला हुआ था। बताया जाता है कि किसी तेजधार हथियार से परिवार के चारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इस परिवार में कुल 6 लोग थे, इनमें से चार की हत्या कर दी गई है। हालांकि, एक बेटा और एक बेटी इस हमले में बच गया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Similar News