कथित गोरक्षकों का एक ही परिवार के 5 लोगों पर हमला, 9 साल की बच्ची को भी नहीं बख्शा

कथित गौरक्षकों द्वारा जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के पांच लोगों पर हमला कर उन्हें घायल करने करने का मामला सामने आया है। गौरक्षकों ने एक नौ साल की एक बच्ची को भी नहीं बख्शा।

Update:2017-04-22 16:00 IST
कथित गौरक्षकों का एक ही परिवार के 5 लोगों पर हमला, 9 साल की बच्ची को भी नहीं बख्शा

श्रीनगर: कथित गोरक्षकों द्वारा जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के पांच लोगों पर हमला कर उन्हें घायल करने का मामला सामने आया है। गोरक्षकों ने एक नौ साल की एक बच्ची को भी नहीं बख्शा। घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के रेआसी जिले में उस वक्त हुई जब एक बंजारा परिवार अपने मवेशियों को लेकर तलवाड़ा इलाके से जा रहा था। उसी दौरान गौ रक्षकों के एक समूह ने उन्हें रोका और पिटाई करने लगे।

यह भी पढ़ें ... गौ रक्षकों के पाखंड-राजनीति से हटकर जानें गाय का धर्म-विज्ञान

इन लोगों ने परिवार में शामिल पांच लोगों की जमकर पिटाई की। पीड़ित परिवार ने बताया कि मारपीट के बाद हमलावरों ने उनके विरोध के बाद भी उनके बेड़े में शामिल गाय, भेड़ और बकरियों को अपने साथ लेकर चले गए। घायलों में 9 साल शम्मी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उसे कई फ्रैक्चर की वजह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

यह भी पढ़ें ... 1893 में ‘गाय’ के नाम पर हुआ पहला दंगा, 66 में इंदिरा ने चलवा दी थी गोरक्षकों पर गोलियां

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि पांच हमलावरों की पहचान कर ली गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

घटना के बाद पीडि़तों का कहना है कि वह इस खौफनाक हादसे को कभी नहीं भूलेंगे। पीडि़ता परिवार का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। वे लोग उन्हें मारकर नदी में फेंकना चाहते थे। उनका एक दस साल का बच्चा अभी भी लापता है।

Tags:    

Similar News