Dera Violence : हरियाणा हिंसा से प्रभावित रेल सेवाएं दोबारा बहाल
हरियाणा और पंजाब में कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने से प्रभावित हुई रेलगाड़ियों का संचालन दोबारा बहाल कर दिया गया है। रेलवे ने रविवार को बताया कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा क्लीयरेंस मिलने के बाद रेलगाड़ियों को बहाल कर दिया गया है।
नई दिल्ली : हरियाणा और पंजाब में कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने से प्रभावित हुई रेलगाड़ियों का संचालन दोबारा बहाल कर दिया गया है। रेलवे ने रविवार को बताया कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा क्लीयरेंस मिलने के बाद रेलगाड़ियों को बहाल कर दिया गया है।
उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया, "दिल्ली-जम्मू, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-चंडीगढ़, मुरादाबाद-सहारनपुर-अंबारा मार्गो की सभी रेलगाड़ियों को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया गया है।"
यह भी पढ़ें ... जवाब यहां है ! बलात्कारी बाबा के बाद कौन संभालेगा डेरा की सत्ता ?
उन्होंने बताया कि दिल्ली-रोहतक-बटिंठा खंड के लि सुरक्षा क्लीयरेंस का अभी भी इंतजार है और अभी तक 25 रेलगाड़ियों को बहाल कर दिया गया है।
रेप मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा के बाद से हरियाणा और पंजाब जाने वाली 600 से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित हुई थीं। इस हिंसा में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है और सैंकड़ों की संख्या में लोग घायल हैं।
यह भी पढ़ें ... पंचकूला: पुलिस ने बताया- डेरा समर्थकों को फोन से मिले थे हिंसा करने के निर्देश
बता दें कि गुरमीत राम रहीम को रोहतक की जेल में रखा गया है। सुरक्षा मानकों के मद्देनजर सोमवार को जेल में ही कोर्ट सजा की सुनवाई करेगी। वकीलों के अनुसार राम रहीम को जिन आरोपों के तहत दोषी करार दिया गया है उसमें उन्हें कम से कम 7 साल की सजा हो सकती है।
गौरतलब है कि राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान और दिल्ली में हिंसा और आगजनी की। जिससे पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी को काफी नुकसान हुआ। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए आदेश दिया कि नुकसान की भरपाई डेरा की संपत्तियों को बेचकर की जाए।