भारतीय बैंड ने 'जीवे-जीवे' गाकर पाकिस्तानियों को दिया शांंति का पैगाम

भारतीय लोगों ने पाकिस्तानियों को नायाब तोहफा दिया है। उसकी आजादी की खुशी के मौके पर भारत के एक बैंड ने पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाकर अमन और शांंति का पैगाम दिया है।

Update:2017-08-13 20:04 IST

नई दिल्ली : भारतीय लोगों ने पाकिस्तानियों को नायाब तोहफा दिया है। उसकी आजादी की खुशी के मौके पर भारत के एक बैंड ने पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाकर अमन और शांंति का पैगाम दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक बैंड का नाम Indian Acapella Band Voxchord है। जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पांच सिंगर नजर आ रहे हैं, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं। वीडियो की शुरूआत में लिखा गया है 'पाकिस्तान को हैप्पी बर्थडे विश करने का ये हमारा तरीका है।'

Similar News