..और 14 यात्रियों को छोड़ यूं उड़ गई इंडिगो फ्लाइट
भारत की इंडिगो एयरलाइन्स से जुड़ा हाल ही में हुआ मारपीट मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब कंपनी नए मामले की वजह से फिर सुर्ख़ियों में है। दरअसल ये विवाद सोमवार का है, जब गोवा से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो ने 14 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ अपने
नई दिल्ली: भारत की इंडिगो एयरलाइन्स से जुड़ा हाल ही में हुआ मारपीट मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब कंपनी नए मामले की वजह से फिर सुर्ख़ियों में है। दरअसल ये विवाद सोमवार का है, जब गोवा से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो ने 14 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ अपने निर्धारित समय से पहले ही उड़ान भर ली। इन सभी यात्रियों के पास बोर्डिंग पास थे, लेकिन विमान 25 मिनट पहले ही रवाना हो गया।
- आपको बता दें कि इंडिगो की 6E 259 फ्लाइट को रात 10:50 पर गोवा से उड़ान भरनी थी, मगर विमान 25 मिनट पहले ही एयरपोर्ट को अलविदा कह गया।
- यात्रियों का आरोप है कि इससे जुड़ी न ही उन्हें कोई खबर मिली, और न ही कोई अनाउंसमेंट की गई।
- यात्रियों के अनुसार वे एयरपोर्ट पर ही इंतज़ार करते रह गए। अगर समय की बात करें तो फ्लाइट को रात 12:05 पर हैदराबाद पहुंचना था, लेकिन ये 11:40 पर ही लैंड कर गई।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो एयरलाइन ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। स्टाफ का कहना है कि यात्रियों को गेट पर आने के लिए कई बार घोषणा करायी गयी थी, पर पैसेंजर्स की लेट लतीफी के चलते उनकी फ्लाइट मिस हुई। एयरलाइन प्रवक्ता ने बताया कि छूट गए यात्रियों को अगली सुबह फ्री में फ्लाइट दी गयी।