मुंबई में डॉकयार्ड से टकराकर पलटा INS बेतवा, 2 की मौत, 14 लोगों को बचाया गया
आईएनएस बेतवा सोमवार को डॉक्स मैक्निज्म फेल होने के बाद बेतवा तट से टकराने से पलट गया। इस हादसे में दो नेवी पर्सनल की मौत हो गई है। जिन्हें खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। 14 पर्सनल को रेस्क्यू किया गया है। इन्हें मामूली चोटें आई हैं। नेवी ने इस घटना की पुष्टि की है।
मुंबई : आईएनएस बेतवा सोमवार को डॉक्स मैक्निज्म फेल होने के बाद बेतवा तट से टकराने से पलट गया। इस हादसे में दो नेवी पर्सनल की मौत हो गई है। जिन्हें खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। 14 पर्सनल को रेस्क्यू किया गया है। इन्हें मामूली चोटें आई हैं। नेवी ने इस घटना की पुष्टि की है।
कैसे हुआ हादसा ?
-नेवी के स्पोक्सपर्सन कैप्टन डीके शर्मा ने बताया कि यह हादसा तकनीकी खामी के कारण हुआ।
-नुकसान को ठीक किया जा रहा है।
-हादसा उस वक्त हुआ जब इसे नेवल डॉकयार्ड से समुद्र में उतारा जा रहा था।
-बताया जा रहा है कि हादसा दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर हुआ।
-नेवी के मुताबिक, हादसे के बाद कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है।
2004 में नौसेना में शामिल किया गया
-आईएनएस बेतवा स्वदेशी डिजायन और ब्रह्मपुत्र रेंज का मिसाइल युद्धपोत है।
-इसे मुंबई के पास ‘क्रूजर ग्रेविंग डॉक’ में तैनात किया गया था।
-आईएनएस बेतवा 3800 टन का है जिसे 2004 में नौसेना में शामिल किया गया था।
-इस वॉरशिप की लेंथ 126 मीटर है।