भारत में R&D विस्तार के लिए 1,100 करोड़ रुपए का ताजा निवेश करेगी इंटेल
दुनिया की अग्रणी चिप निर्माता कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन बेंगलुरु में अपने शोध और अनुसंधान केंद्र (आर एंड डी) के विस्तार के लिए 1,100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
बेंगलुरु: दुनिया की अग्रणी चिप निर्माता कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन बेंगलुरु में अपने शोध और अनुसंधान केंद्र (आर एंड डी) के विस्तार के लिए 1,100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
इंटेल इंडिया के महाप्रबंधक निवरुति राय ने भारत में कंपनी के निवेश और विस्तार योजनाओं को लेकर कहा, "हम भारत में अपनी विस्तार योजनाओं के तहत बेंगलुरु में अपने आगामी आर एंड डी सेंटर में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।"
इस मौके पर कर्नाटक के सीएम मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खड़गे भी उपस्थित थे।
--आईएएनएस